छतरपुर| प्रदेश भर में इस समय स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं. इस बीच जिले के एक स्कूल में परीक्षा के दौरान बच्चों द्वारा नकल करने का मामला सामने आया है. मौके पर मौजूद शिक्षकों से जब इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली, तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है.
परीक्षा के दौरान नकल करते कैमरे में कैद हुए बच्चे, नजरअंदाज करते दिखे शिक्षक - छतरपुर
कर्री हाई स्कूल में परीक्षा के दौरान नकल करते कैमरे में कैद हुए बच्चे, नजरअंदाज करते दिखे शिक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की कही बात
दरअसल, जिले के कर्री हाई स्कूल में इन दिनों 9वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं. जहां बच्चे परीक्षा के दौरान गाइड रखकर नकल कर रहे हैं और मौजूद शिक्षक को इस बात का पता भी नहीं हैं. इस स्कूल में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की कोई कमी नहीं है फिर भी बच्चे खुले आम नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला तब और भी संगीन हो जाता है जब बच्चे शिक्षक के सामने नकल कर रहे हो और शिक्षक जानबूझकर इसे नजरअंदाज करते हुए नजर आ रहे है.
जब इस संबंध में कक्षा में उपस्थित शिक्षक से बात करनी चाही तो पहले तो वह कैमरे के सामने भागते हुए नजर आए बाद में उन्होंने कक्षा से गाइड उठा कर बाहर यह कहते हुए रख दी कि वह देख नहीं पाए थे कि बच्चे कब गाइड अंदर ले आए. वहीं मामला सामने आने पर जिला शिक्षा अधिकारी एस के शर्मा ने मामले की कार्रवाई करने की बात कही है. उनका कहना है कि देखते हैं क्या कार्रवाई बनती है.