मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भारी बारिश से छतरपुर में उफान पर नदी-नाले, शहर से टूटा गांवों का संपर्क

By

Published : Aug 27, 2020, 4:30 PM IST

छतरपुर के बिजावर में देत रात हुई बारिश के बाद क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव की शिकायतें सामने आ रही हैं. भारी बारिश के बीच बिजावर का जमुनिया नाला उफान पर है. जिसके कारण आने जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Jamuniya sewer over boom
उफान पर जमुनिया नाला

छतरपुर।राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है. प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. छतरपुर के बिजावर में देत रात हुई बारिश के बाद क्षेत्र के निचले इलाकों में जलभराव की शिकायतें सामने आ रही हैं. भारी बारिश के बीच बिजावर का जमुनिया नाला उफान पर है. जिसके कारण आने जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. दोनों ही ओर के कई वाहन फंस गए हैं, साथ ही एक जगह से दूसरी जगह पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है.

भारी बारिश के बीच फंसे लोग

अप डाउन करने वाले कई कर्मचारी उफान की वजह से पुल के दोरों तरफ फंस गए हैं और निर्धारित समय पर न तो घर जा पा रहे हैं और ना ही ऑफिस पहुंच पा रहे हैं. वहीं किसी भी अप्रिय घटना के चलते पिपट थाना पुलिस ने दोनों तरफ पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. ताकि किसी भी ग्रामीण को पानी में जाने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details