छतरपुर। जिले की जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. जो लगभग तीन महीने से मारपीट के मामले में सजा काट रहा था. वहीं मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर संदेह जताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि उसे कभी भी किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी और न ही कभी हार्ट अटैक आया था.
छतरपुर जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने की न्यायिक जांच की मांग - Demand for judicial inquiry
छतरपुर जेल में एक कैदी की अचानक मौत हो गई. पुलिस ने इसे हार्ट अटैक से हुई मौत बताया है. वहीं परिजनों पुलिस के दावे को नकारते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.
वहीं जेलर आरएस पांडे ने बताया कि नरेश मिश्रा को अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मामले की जानकारी कैदी के परिजनों को दे दी गई और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
मृतक नरेश महाराजपुर तहसील का रहने वाला था. जिसे मारपीट के मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी. जिसके चलते वह लगभग तीन महीने से जेल में बंद था. जिसकी आज दोपहर 11 बजे अचानक तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई.