छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार की महिलाओं को बंधक बनाकर कई दिनों तक मारपीट और दुष्कर्म करने के मामले पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन पीड़ित परिवार की महिलाओं का अभी तक किसी भी प्रकार का कोई इलाज शुरू नहीं हुआ है. पीड़ित परिवार की महिलाओं का कहना है कि उनके शरीर पर गंभीर चोटें हैं, दर्द इतना ज्यादा है कि बैठ भी नहीं पा रहे, लेकिन अभी तक ना तो उन्हें किसी प्रकार की दवाइयां भी नहीं है और ना ही उनका सही तरीके से इलाज किया जा रहा है.
- ये है पूरा मामला
25 मई को इस बात की सूचना मिली थी कि राजनगर थाना क्षेत्र में एक दलित परिवार के साथ बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है. मामले की जानकारी मीडिया के द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर बंधक परिवार को मुक्त कराया. पुलिस के सामने पीड़ित महिलाओं ने कई सनसनीखेज खुलासे किए, जिसमें महिलाओं ने गांव में ही रहने वाले दबंगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि दबंगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की. दबंगों के डर से परिवार के सारे मर्द गांव छोड़कर भाग गए. तभी घर में रहने वाली महिला और उसकी बहु को घर के अंदर ही बंधक बना लिया गया. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ जमकर मारपीट भी की गई. पीड़ित बहु ने बताया कि वह 5 माह के गर्भ से है. पूरे शरीर में चोटों के निशान है.
- पीड़िता ने दुष्कर्म के लगाए आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़िता का आरोप है कि जब दबंगों ने उसके साथ मारपीट की तो वह बेहोश हो गई. और जब वह होश में आई, तो उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. पीड़िता ने दबंगों पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है. वहीं पीड़िता की सास का कहना है कि दबंग 4 दिनों तक लगातार इसी तरह हमारे साथ मारपीट करते रहे.
शर्मसार बुंदेलखंडः दबंगों ने नाबालिग बच्चों के सामने गर्भवती महिला का किया दुष्कर्म
- पुलिस ने आरोरियों को किया गिरफ्तार