छतरपुर। छतरपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रहा है. जहां खजुराहो में शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई.
छतरपुर : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई - CMO Lakhan Lal Tiwari
छतरपुर के खजुराहो में पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शासन के निर्देशों का पालन करने पर 16 दुकानदारों के चालान काटे. साथ ही शासन के निर्देशों का पालन करने की सामझाइश दी गई.
दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई
नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ लखन लाल तिवारी और थाना निरीक्षक पुरुषोत्तम पांडे के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए.
सीएमओ लखन लाल तिवारी ने बताया कि लगभग 16 दुकानदारों को नियमों का पालन नहीं करने पर चालान काटे गए. सभी दुकानदारों को शासन के निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई.