छतरपुर।वैसे तो खाकी को शर्मसार कर देने वाली कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं, लेकिन छतरपुर जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. महाराजपुर थाना में पदस्थ अभिषेक त्रिपाठी ने घायल व्यक्ति को पेट्रोलिंग की गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल के बाहर 20 मिनट खाड़े होने के बाद भी जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो इसके बाद सिपाही ने घायल मरीज को कुछ लोगों की मदद से गोद में उठाकर अस्पताल के अंदर लेकर गया. इतना ही नहीं अस्पताल के अंदर घायल के इलाज शुरू के लिए पर्ची भी खुद ही कटवाई.
घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा सिपाही, नहीं मिला स्ट्रेचर तो खुद गोद में उठाया
छतरपुर में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है, जहां महाराजपुर थाना में पदस्थ आरक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने घायल व्यक्ति को पेट्रोलिंग की गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया और स्ट्रेचर नहीं मिलने पर उसे गोद में उठाकर अस्पताल के अंदर लेकर गया.
सिपाही ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया
दरअसल, बीती देर रात महाराजपुर थाना में पदस्थ आरक्षक अभिषेक त्रिपाठी पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग करते वक्त अंधेरे में एक व्यक्ति खून से लहूलुहान पढ़ा हुआ सिपाही अभिषेक त्रिपाठी को मिला. जिसके बाद अभिषेक ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी और एंबुलेंस के लिए कॉल किया. लगभग आधे घंटे इंतजार करने के बाद जब एंबुलेंस नहीं आई तो अभिषेक ने बिना देरी किए पेट्रोलिंग गाड़ी से ही मरीज को जिला अस्पताल पहुंचाया.
Last Updated : Sep 26, 2020, 2:18 PM IST