छतरपुर। जिले के महाराजपुर विधानसभा से विधायक नीरज दीक्षित को एक अज्ञात नंबर से लगातार कॉल आ रही थीं. युवक अश्लील वीडियो (vulgar video) के जरिए विधायक को ब्लैकमेल कर रहा था. विधायक दीक्षित ने 22 तारीख को थाना गढ़ी मलहरा पहुंचकर मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में कहा कि एक महिला के द्वारा उन्हें देर रात अश्लील वीडियो कॉल किया गया और सुबह उन्हें ब्लैकमेल करते हुए पैसों की मांग की गई थी. इस मामला का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
राजस्थान से एक युवक गिरफ्तार
बता दें कि एसपी सचिन शर्मा ने मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की थी. साइबर सेल के माध्यम से उस टीम को इस बात की जानकारी लगी कि विधायक को जिस नंबर से मैसेज या कॉल आ रहे थे. वह राजस्थान से ऑपरेट हो रहा है. छतरपुर पुलिस का एक दल राजस्थान पहुंचा और वहां से उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया.