छतरपुर।कलयुग में ईश्वर को किसने देखा, लेकिन रामायण से लेकर संतों के मुंह से सिर्फ एक ही बात सुनी कि माता-पिता और गुरू इस धरती पर साक्षात देवता हैं. व्यस्ता से भरी जीवन शैली में ऐसे कम उदाहरण देखने को मिलते हैं जब एक पुत्र अपना सबकुछ छोड़कर अपने मां बाप की सेवा में लग जाए. माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं, उसे पढ़ाते लिखाते हैं, उसकी सेवा करके बड़ा करते हैं. कह सकते हैं कि माता पिता की सेवा और पालन पोषण का वह बालक जन्म के बाद से ऋणी हो जाता है और जब बेटा बड़ा होता है माता पिता वृद्ध हो जाते है उस बेटे को माता पिता के द्वारा किये गये ऋण को चुकाने का समय आ जाता है. उस बच्चे का यह कर्तव्य बनता है कि वह भी अपने माता-पिता की वैसे ही देखभाल व सेवा करे जैसे बचपन में मां-बाप करते थे. शास्त्रों में लिखा है पुत्र, पिता बनने के साथ पिता के कर्ज से मुक्त हो सकता है, पर मां के ऋण से कभी मुक्ति नहीं मिलती.
ऐसे ही संस्कारों से भलीभूत होकर नौगांव में जन्मे राजेश गुप्ता जिनकी उम्र लगभग 50 साल है, अपनी मां की सेवा के लिए उन्होंने अपनी सब कुछ न्यौछावर कर दिया है. घर में माता पिता भाई बहन सब होने के बाद हालत यह बने हैं कि माता ब्रेन हेमरेज और लकवा की शिकार हो कर कई सालों से बिस्तर पर हैं. उनका सिर्फ ब्रेन काम करता है इसके अलावा पूरा शरीर शिथिल है. तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटे राजेश ने बीई करने के बाद 2017 में नौकरी छोड़ नौगांव आ गये. इसके पहले उनकी शादी हो चुकी थी, लेकिन वैचारिक मतभेद के बाद अपनी पत्नी से अलग हो गए थे. तब से आज तक उनकी दिनचर्या में वृद्ध माता जो न बोल सकती है और न हाथ पैर हिला सकती हैं, उनकी सेवा करना जीवन का उद्देश्य बन गया है. घर के खर्चे के लिये पिता की आधी पेंशन से गुजारा चल जाता है और इससे वह खुश हैं.
कोरोना की महामारी या दीवाली, दिनचर्या रोज वही:राजेश गुप्ता बताते हैं कि ''दरअसल यह हालात एकाएक नहीं हुए. यह किस्सा तब शुरू हुआ जब 2010 में माता-पिता हरिद्वार गये और वहां पर होटल में माता जी के गिरने से ब्रेन में चोट आयी. डॉक्टर के परामर्श के बाद पिताजी उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में ले गये जहां पर सर्जरी हुई. वह ऑपरेशन असफल रहा तो डॉक्टरों का मत था कि इनकी मौत हो जायेगी, हम एक प्रयास और करके देखते हैं. दूसरा ऑपरेशन हुआ इस बीच पैरालिसिस अटैक माताजी को आया लेकिन दूसरा ऑपरेशन सफल हो गया और उनकी जान बच गयी. डॉक्टरों ने कह दिया इनको घर ले जाओ और इनकी सेवा करो. पिताजी इनको घर लेकर आये छह महीने उन्होंने माताजी की खूब सेवा की. 17 जनवरी 2011 को पिता को ब्रेन हेमरेज हो गया, वह दुनिया से विदा हो गये.'' राजेश बताते हैं कि ''तीन भाई और एक बहन का हमारा परिवार है. बीच वाले भाई महेश गुप्ता पहले नौगांव के एक बैंक में कार्यरत थे फिर उनका स्थानांतरण हो गया तो उन्होंने मुजे बुला लिया. 2017 से हम नौकरी छोड़कर नौगांव आ गये. इस बीच 2022 में बड़े भाई और मैं मां की सेवा करते रहे. लेकिन भाई का 2022 में हार्ट अटैक से निधन हो गया. व्यस्ताओं के चलते बाकी परिवार समय नहीं दे पा रहा था. मैं पहले ही नौकरी छोड़कर नौगांव आ गया था तब से लेकर आज तक छह साल से मां की सेवा कर रहा हूं. मां की सेवा करने का जो सुख है उससे बड़ी पूजा कोई और नहीं.''