छतरपुर। पुलिस को महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स का लहुलुहान शव मिला है. उसके पास एक लाइसेंसी बंदूक भी पड़ी मिली. शिवसागर तलाब पर बने शिव मंदिर के पास की है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक जब्त कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
शव के पास पड़ी मिली लाइसेंसी बंदूक, जांट में जुटी पुलिस - police
महाराजपुर थाना क्षेत्र में गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की हत्या या फिर आत्महत्या, दोनों एंगिल से जांच कर रही है.
शव की शिनाख्त भाटीपूर निवासी देशराज साहू के रुप में हुई. बताया गया है कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे शिवसागर तलाब के पास गोली चली और देशराज की मौत हो गई. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगिलों से मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले भी जिले में गोली चलने की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जहां दो लोगों की मौत हो गई थी. एक घटना में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर चुकी है. इसके बाद भी अपराध का ग्राफ थमने की जगह बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.