छतरपुर। नौगांव नवोदय विद्यालय में पिछले दिनों हुए विवाद को लेकर जांच शुरू हो गई है. भोपाल से असिस्टेंट कमिश्नर मृदुला त्रिपाठी नवोदय विद्यालय में जांच करने पहुंचीं, यहां उन्होंने दोनों पक्षों के छात्रों से बातचीत की और विवाद की तह तक जाने की कोशिश की. पिछले दिनों जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच खाने और टीवी देखने को लेकर विवाद हुआ था. जहां 10वीं और 11वीं के दो छात्र आपस में भिड़ गए थे. विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया था कि प्राचार्य को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी थी.
खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रबंधन
जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच के बीच आपसी टकराव के बाद विवाद हुआ था. जिसके बाद प्राचार्य ने कार्रवाई की बात कही थी. मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद नवोदय विद्यालय का केंद्रीय प्रबंधन हरकत में आया और भोपाल से असिस्टेंट कमिश्नर मृदुला त्रिपाठी को जांच के लिए नौगांव नवोदय विद्यालय भेजा.