मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विक्षिप्त महिला ने अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म, परिवार वालों का पता नहीं - विक्षिप्त ने बच्चे को दिया जन्म

छतरपुर जिला अस्पताल में एक विक्षिप्त महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया है. बच्चे के जन्म के साथ ही अस्पताल प्रबंधन महिला की हालत को लेकर काफी चिंतित है. अभी तक उसके परिजन के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि महिला उत्तराखंड की रहने वाली है.

insane gave birth to child in Chhatarpur District Hospital
विक्षिप्त ने बच्चे को दिया जन्म

By

Published : Jan 28, 2021, 1:03 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 12:27 PM IST

छतरपुर।जिला अस्पताल में एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. डिलीवरी के बाद मां बेटे दोनों स्वस्थ्य हैं, लेकिन डॉक्टरों के सामने अब इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि महिला और बच्चे को कहां रखेंगे? महिला की डिलीवरी के बाद ना तो कोई उसे लेने आया और ना ही उसके साथ उस समय भी कोई था, जब डिलीवरी होनी थी.

सिविल सर्जन डॉ लखन तिवारी

जानकारी के अनुसार महिला उत्तराखंड की रहने वाली है और पूछने पर अपने पति का नाम गुड्डू बताती है. लेकिन उसके पति के संबंध में कोई भी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को हासिल नहीं हो सका है. ना ही महिला कुछ ज्यादा जानकारी दे पाने की हालत में है.

महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं

जिस महिला ने बच्चे को जन्म दिया है उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. डॉक्टरों ने बताया कि महिला वैसे तो ठीक है, बच्चे की देखभाल भी कर रही है. लेकिन किसी भी चीज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही जिससे उसके परिजनों का पता चल सके.

महिला के लिए किए जा रहे इंतजाम

सिविल सर्जन डॉ लखन तिवारी ने कहा कि संबंधित महिला और बच्चे के लिए जो भी उचित हो सकता है, उसके लिए जिला अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि उन्होंने इस मामले में महिला बाल विकास के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन के कई अधिकारियों से बात की है. जल्द ही महिला को एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा ताकि मां और बच्चे की देखभाल ठीक से हो सके.

उठ रहे कई सवाल

फिलहाल इस बात को लेकर भी संशय है कि महिला की शादी हुई है या नहीं? उसके साथ कोई दुर्घटना तो नहीं घटी? फिलहाल इस बात की जांच भी की जा रही है, महिला अपने आपको उत्तराखंड की बता रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं कोई इस महिला को खरीद कर या शादी करके तो नहीं लाया था. क्योंकि बुंदेलखंड में इस तरह के कई मामले देखने को मिलते हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details