मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने मंदिर की जमीन को कराया मुक्त, कब्जा करने की मिल रही थी शिकायत

छतरपुर में मंदिर के नाम पर अतिक्रमण करने वाले एक व्यक्ति का अतिक्रमण जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हटाया. कार्रवाई के दौरान पुलिस, राजस्व एवं नगरपालिका का अमला मौजूद रहा.

Bulldozer removes encroachment
अतिक्रमण हटाता बुलडोजर

By

Published : Jun 13, 2020, 7:06 AM IST

छतरपुर।जिले की पुराना तहसील के पीछे मंदिर के नाम पर हो रहे अतिक्रमण को नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान छतरपुर तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. सीएमओ अरुण पटेरिया ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा लगातार कई दिनों से मंदिर के नाम पर पुरानी तहसील के पीछे बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

अतिक्रमण हटाता बुलडोजर

तहसीलदार संजय शर्मा ने बताया कि नगर पालिका के तरफ से लगातार इस बात को लेकर अवगत कराया जा रहा था. यही वजह है कि हम इस अतिक्रमण को हटाने के लिए यहां पर आए हैं. थाना सिविल लाइन टीआई विनायक शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया, राजस्व विभाग एवं नगर पालिका की अतिक्रमण को लेकर यह कार्रवाई की गई है. किसी प्रकार की कोई असुरक्षा का भावना हो इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details