मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 घायल दो की हालत गंभीर - Horrific road accident in Chhatarpur

सागर-कानपुर नेशनल हाइवे बड़ामलहरा के पास घिनोची गांव में बेकाबू ट्रक आपस में भिड़ गए. इसमें 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

Horrific road accident in Chhatarpur
छतरपुर में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Jun 6, 2020, 12:17 AM IST

छतरपुर।सागर-कानपुर नेशनल हाइवे बड़ामलहरा के पास घिनोची गांव में बेकाबू ट्रक आपस में भिड़ने से 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा भेजा गया है. वहीं दो गंभीर रुप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया हैं.

सागर-कानपुर नेशनल हाइवे बड़ामलहरा के पास भीषण सड़क हादसा

एक ट्रक कानपुर से महाराष्ट्र की तरफ जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक सागर से छतरपुर की ओर जा रहा था. हादसे में हरपाल सिंह और समर्थ सिंह दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. यो दोनों भाई कानपुर के रहने वाले हैं. वहीं दूसरी ओर भगवान सिंह और जीतू सिंह की हालत सामान्य बताई जा रही है और ये दोनों आगरा के रहने वाले हैं. हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है.

इससे पहले भी जिले में इस तरह के एक्सीडेंट सामने आते रहे हैं. अभी हाल ही में 16 मई को शनिवार सुबह एक ट्रक पलट गया था, हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें सभी मृतक मजदूर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details