मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर की सरेआम गोली मारकर हत्या - mp news

नौगांव क्षेत्र में दो अज्ञात बाइक सवारों ने सरेआम गोली मारकर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक बालकिशन चौबे उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का रहने वाला एक हिस्ट्रीशीटर था.

shot-dead
गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 21, 2021, 12:38 PM IST

छतरपुर।जिले के नौगांव क्षेत्र में शनिवार को दो अज्ञात बाइक सवारों ने सरेआम गोली मारकर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक बालकिशन चौबे उत्तर प्रदेश के महोबा जिले का रहने वाला था और उसके नाम पर उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के भी कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक एक गैरेज में बैठकर शराब पार्टी कर रहा था, इस दौरान ही उसकी हत्या की गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

अपराधी के अवैध मकान पर जिला प्रशासन की कार्रवाई

पुरानी रंजिश के चलते हत्या

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. पुलिस ने आगे कहा कि जिले में हो रही इस तरह की अपराधिक घटनाओं पर जल्द लगाम लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details