छतरपुर। थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने आते ही बीते 1 सप्ताह में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है. कोरोना काल के दौरान पूर्व थाना प्रभारी एवं एएसआई के अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायत के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए शशि विश्वकर्मा को चौरई थाने का प्रभार सौंपा है. प्रभार संभालते ही विश्वकर्मा अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, विश्वकर्मा ने आज कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल पांच किलो अवैध गांजा बरामद किया है, इस एक्शन पर एसपी विवेक अग्रवाल ने उन्हें नकद इनाम देने की घोषणा की है, साथ ही चौरई एसडीओपी ने पूरी टीम को बधाई दी है.
गांजे की अवैध खेती का खुलासा, 6 लाख से अधिक के पौधे बरामद
छतरपुर जिले में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने कार्रवाई करते हुए 6 लाख रुपए से अधिक का गांजा बरामद किया है, जिले में मादक पदार्थों का अवैध कारोबार रोकने के लिए पुलिस लगातार इसी तरह की कार्रवाई एसपी के आदेश पर कर रही है.
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग एवं एसडीओपी खुमान सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में चौरई थाना निरीक्षक शशि विश्वकर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मनोहारी लाल वरकडे द्वारा ग्राम नांदिया में घर के पीछे स्वयं की बाड़ी में गांजे के पौधे लगाए पाए गए, जिसे एनडीपीएस के सभी आज्ञापक प्रावधानों को सुनिश्चित करते हुए गवाहों के समक्ष उखड़वाया गया. पौधों का वजन करने पर 105 किलो और पौधों की संख्या छोटे बड़े मिलाकर 55 है, अवैध मादक पदार्थ पाए जाने पर उक्त मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया है, जिसकी कुल कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है.
इस कार्रवाई में नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा, हिवरखेड़ी चौकी प्रभारी पीसी राठी, उप निरीक्षक अर्चना सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक बीपी तिवारी, आरक्षक अभिषेक बघेल, राजेंद्र बघेल, वीरेंद्र सनोडिया शामिल रहे. इस तरह के अवैध कार्यों पर लगातार थाना निरीक्षक द्वारा कार्रवाई की जा रही है, अभी कुछ दिनों पूर्व ही 6 किलो गांजे की खेप पकड़ी गई थी, इस तरह कार्रवाई से अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा है.