छतरपुर। गरीब परिवारों को सहायता हेतु मध्यप्रदेश शासन के द्वारा नगरीय निकायों के माध्यम से वार्ड- वार्ड जाकर हर घर तक अन्न पहुंचाने की योजना के तहत, आज नगर परिषद खजुराहो के सीएमओ लखनलाल तिवारी अपनी टीम के साथ ग्राम खरोही के वार्ड क्रमांक 1 और 2 के उन पात्र हितग्राहियों को अन्न पहुंचाने का काम शुरू किया.
गरीबों तक राशन पहुंचाने के लिए शासन की पहल, घर-घर जाकर दे रहे अन्न
छतरपुर के नगर परिषद खजुराहो में कोरोनावायरस के चलते किसी भी तरह का कोई काम धंधा ना चलने के कारण कई परिवारों के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है, ऐसे में उनकी मदद के लिए सीएमओ लखन लाल तिवारी ने टीम बनाकर राशन पहुंचाना शुरू किया है.
गरीबों तक राशन पहुंचाने के लिए शासन की पहल,
उन्होंने बताया कि, यह कार्य अनवरत जारी रहेगा, जब तक कि पूरे 15 वार्डों तक उन सभी पात्र उम्मीदवारों तक राशन नहीं पहुंच जाता. उन्होंने बताया कि, आने वाले दिनों में और भी राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी, नगर परिषद के माध्यम से पहुंचाया जा रहे इस राशन से लोगों को निश्चित रूप से राहत प्राप्त होगी.