छतरपुर। जिले में बल्देवगढ़ हाईवे पर करमासन वेयरहाउस के पास एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें अज्ञात चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक की हालत नाजुक है, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
चारपहिया वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो लोग गम्भीर रूप से घायल - 108 एम्बुलेंस
छतरपुर में बल्देवगढ़ हाईवे पर चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में 2 लोग घायल
बता दें कि 108 एम्बुलेंस रेफर केस लेकर बल्देवगढ़ अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए जा रही थी. रास्ते में किसी अज्ञात चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो युवक एक्सीडेंट में गम्भीर हालत में पड़े थे. 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने उन्हें रास्ते में पड़ा पाया, तो दोनों को साथ में ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के पास से उसका आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान की गई. घायल का नाम अरविंद्र आदिवासी है.