छतरपुर/रतलाम। प्रदेश में दो अलग-अलग जगहों पर हुए भीषण सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. छतरपुर में जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर के टक्कर मारने से 22 लोग घायल और तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं रतलाम में भी एक कार अनियंत्रित हो गई जिसमें दो की मौत और एक घायल हो गए.
दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की हुई मौत, 23 घायल - पुलिस
प्रदेश में दो अलग-अलग जगहों पर हुए भीषण सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए. छतरपुर में जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर के टक्कर मारने से 22 लोग घायल और तीन लोगों की मौत हो गई.
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारा चौकी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक मार्शल सागर रोड़ से छतरपुर की तरफ आ रही थी तभी पारा चौकी के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें 25 लोग घायल हो गए. घायलों में से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इलाज के लिए लाई गई एक बुजुर्ग महिला ने छतरपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और कुछ अन्य गंभीर घायल मरीजों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है.
वहीं रतलाम के लेबड़ फोरलेन पर रत्तागिरी के पास एक कार हादसे में एक महिला और आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. जिसके बाद कार में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग को तो बुझा दिया लेकिन महिला और बच्ची को नहीं बचा सके.
वहीं ग्रामीणों ने घायलों को जलती गाड़ी से बाहर निकाला लेकिन तब तक महिला और उसकी पुत्री की मौत हो गई थी. गंभीर घायल चंदू मालवीय को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां उसका इलाज जारी है.