छतरपुर। जिले के नौगांव अनुभाग में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से तीन मरीज नौगांव से हैं, जबकि एक- एक मरीज बिलहरी और लहदरा से मिले हैं. पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इन मरीजों को आनन-फानन में कोविड केयर सेंटर छतरपुर भेजा गया है. एसडीएम ने एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
रतनगढ़ माता मंदिर में दर्शन पर लगी रोक
दतिया, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी आदि जिलों में भी बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए रतनगढ़ और कुंवर महाराज के दर्शन करने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. जानकारी के अनुसार रतनगढ़ माता मंदिर जंगल में पड़ता है, जिसकी वजह से वहां के श्रद्धालु कम मात्रा में ही पहुंच रहे थे. जिसकी जानकारी लगते ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है. फिलहाल मंदिर अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
मंदिर में दर्शन पर लगी रोक दतिया एसडीएम ने किया कंटेनमेंट जोन का दौरा
दतिया जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं दतिया एसडीएम अशोक सिंह चौहान ने बसई क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने निवेदन किया है कि, जो लोग भी संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए हैं, वे अपनी जांच जरुर कराएं. वहीं बसई में 82 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.
बिना मास्क घूमने वालों पर हुई कार्रवाई
दतिया जिले में पुलिस ने बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. ये कार्रवाई जिले के इंदरगढ़ कस्बे में की गई है. जहां पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने सभी लोगों को समझाइश दी है कि, वे बिना मास्क घर से ना निकले. इंदरगढ़ बाजार की शीतला गंज, ग्वालियर चौराहा, सेवड़ा रोड पर 12 से अधिक लोग बिना मास्क के घूम रहे थे, इन सभी पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है.
बिना मास्क वालों पर हुई कार्रवाई