मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

HDFC बैंक में करोड़ों का हुआ गबन, पुलिस ने दर्ज की FIR - पूर्व मैनेजर गिरीश तिवारी

एचडीएफसी बैंक में 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये का गबन हुआ है. इसकी जानकरी नवागत मैनेजर सौरभ खरे ने पुलिस थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

HDFC bank
एचडीएफसी बैंक

By

Published : Apr 2, 2021, 1:55 PM IST

छतरपुर। नौगांव क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक में गबन का मामला सामने आया है. एचडीएफसी बैंक में 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये की राशि का गबन हुआ हैं. नवागत मैनेजर सौरभ खरे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बैंक की राशि में हेराफेरी की बात कही गई. पुलिस ने जांच के दौरान पूर्व मैनेजर गिरीश तिवारी, कैशियर मेघा सिंह और सहायक मैनेजर संजीव शर्मा को पूछताछ के लिए थाने में बिठाया. साथ ही पुलिस ने बैंक कर्मचारियों के मोबाइल और लैपटॉप की भी तलाशी ली.

एचडीएफसी बैंक में करोड़ों का गबन

उज्जैन: डाक विभाग के ऑडिट में सप्ताह भर में एक और गबन का मामला

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं टीआई संजय बेदिया सहित पुलिस टीम ने बैंक का मुआयना किया. इस दौरान भोपाल से एचडीएफसी बैंक के एचआर अंशु गर्ग और जबलपुर से सीआर आशीष टंगरेजा भी बैंक पहुंचे. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी संजय बेदिया का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details