छतरपुर। नौगांव क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक में गबन का मामला सामने आया है. एचडीएफसी बैंक में 1 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये की राशि का गबन हुआ हैं. नवागत मैनेजर सौरभ खरे ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बैंक की राशि में हेराफेरी की बात कही गई. पुलिस ने जांच के दौरान पूर्व मैनेजर गिरीश तिवारी, कैशियर मेघा सिंह और सहायक मैनेजर संजीव शर्मा को पूछताछ के लिए थाने में बिठाया. साथ ही पुलिस ने बैंक कर्मचारियों के मोबाइल और लैपटॉप की भी तलाशी ली.
उज्जैन: डाक विभाग के ऑडिट में सप्ताह भर में एक और गबन का मामला