छतरपुर। देश भर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है, ताकि हर कोई अपने घरों में ही रहे और सुरक्षित रहे. पहली बार ऐसा है कि कोरोना के कारण सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया है, ताकि खतरनाक वायरस फैल न सके.
ये पहला मौका है जब देश भर में ईद की नमाज को सार्वजनिक रुप में पढ़ने पर रोक लगाई गई है. मुस्लिस समुदाय के लोगों से अपील की गई है कि वो सब अपने अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करें और सादगी के साथ ईद मनाएं. आज ईद के मौके पर बिजावर ईदगाह में सिर्फ कुछ लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी.