छतरपुर।जिले के महराजपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. करोड़ों की राशि से पूरे विकास कार्यों को जनता को सौंपा गया, साथ ही इस कार्यक्रम में कई नए कार्यों का शिलान्यास भी किया गया.
करोड़ों के विकास कार्य का हुआ लोकार्पण और भूमिपूजन, छतरपुरवासियों में उत्साह
छतरपुर जिले के महराजपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया, साथ ही कई कामों का भूमिपूजन भी किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित शामिल हुए. इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं वर्तमान महाराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष रामदयाल अहिरवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं के निदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है, उसका वह पूरी तरह से निर्वहन करेंगे.
महाराजपुर में लगभग ढाई करोड़ से बने सीसी रोड, सामुदायिक भवन के साथ ही अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया इस. इस पूरे कार्यक्रम में महाराजपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार शर्मा, एसडीएम बीबी गंगेले, तहसीलदार महाराजपुर आनंद कुमार जैन सहित प्रशासनिक अमला और कई जमप्रतिनिधि मौजूद रहे.