राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला स्वाग्त योग्य : महामंडलेश्वर राधे बाबा
छतरपुर के गढ़ा मलहरा में अल्प प्रवास पर पधारे अखिल भारतीय संत समिति के संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री महामंडलेश्वर राधे बाबा ने राम मंदिर के फैसले को स्वागत योग्य बताया. वहीं कमलनाथ सरकार की गौशाला योजना को लेकर उन्होंने जमीन पर क्रियान्वयन सही ढंग से ना होने की बात कही है.
छतरपुर पहुंचे महामंडलेश्वर राधे बाबा
छतरपुर। गढ़ा मलहरा के बालाजी मंदिर अखाड़ा में मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संत और अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री महामंडलेश्वर राधे बाबा अपने अल्प प्रवास पर शहर आए थे. इस मौके पर उन्होंने गढ़ा मलहरा में बालाजी मंदिर के महंत के सहायक के रूप में परमेश्वर दास को चादर और कंठी देकर सहयोगी के रूप में नियुक्त किया. साथ ही वीआईपी एस्कॉर्ट के साथ उनका काफिला छतरपुर की ओर चला गया.