छतरपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ गांव निवासी जितेंद्र श्रीवास जब अपने घर में रात के समय सो रहे थे. उस वक्त पड़ोसी रोहित लगभग 1:30 बजे श्रीवास के घर में घुस गया. घर में रखें 5000 रुपये की नगदी सहित मोबाइल चोरी करने का प्रयास करने लगा. इसी बीच जितेंद्र को खटपट की आवाज सुनाई दी. जागकर देखा तो रोहित चोरी कर रहा था. जब तक वह पकड़ पाते, तब तक रोहित भाग निकला था.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, DIG से चोरी की शिकायत करने पहुंचा फरियादी - theft case in chhatarpur
रात के समय एक पड़ोसी ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फरियादी जब मामले की शिकायत करने महाराजपुर थाने पहुंचा, तो पूरे मामले को ही दबा दिया गया.
महाराजपुर थाना
एसपी से डीआईजी के पास पहुंचा मामला
सुबह फरियादी जीतेंद्र ने महाराजपुर थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत कर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस की सांठगांठ से पूरे मामले को दबा दिया गया. अब फरियादी ने एसपी सचिन शर्मा से लेकर डीआईजी विवेक राज सिंह से इस मामले की शिकायत की है.
Last Updated : Apr 14, 2021, 12:47 PM IST