मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से होगा खजुराहो फिल्म महोत्सव का आगाज, सीएम करेंगे शुभारंभ - छतरपुर न्यूज

छतरपुर जिले के खुजराहो में आज से अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आगाज होगा. इस महोत्सव का शुभारंभ सीएम कमलनाथ करेंगे.

cm-kamalnath-will-inaugurate-khajuraho-film-festival-today-in-chhatarpur
खजुराहो फिल्म महोत्सव

By

Published : Dec 17, 2019, 9:09 AM IST

छतरपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ आज खजुराहो के शिल्पकला ग्राम में शाम 6.30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. महोत्सव के लिये बनाई गई टपरा टॉकीजों में बुन्देलखण्डी सहित देश-विदेश की फिल्में दिखाई जाएंगी. महोत्सव में हिंदी सिनेजगत की मशहूर हस्तियां कैलाश खेर, पूनम ढिल्लो, पद्मनी कोल्हापुरी और अलका याज्ञनिक के शामिल होने की उम्मीद है.

खजुराहो फिल्म महोत्सव का शुभारंभ

सात दिनों तक चलने वाले अन्तर्राष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रयास संस्था की तरफ से प्रदेश शासन के सहयोग से किया जा रहा है. वर्ष 2015 मेंबुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुन्देला ने बुंदेलखंड में फिल्मों को साक्षरता बढ़ाने के मकसद से विश्वस्तरीय धरोहर केन्द्र खजुराहो में इस उत्सव की शुरुआत की थी.

फिल्म महोत्सव में फिल्मी सितारों के साथ संवाद, फिल्म निर्माण पर वर्कशॉप, मोबाइल फिल्म मेकिंग वर्कशॉप, नाटक, स्थानीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम, हर्बल वन मेला, पशु मेला आदि भी आयोजित होते हैं. महोत्सव की गवर्निंग कॉउंसिल में फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी, रमेश तौरानी, गोविन्द निहलानी, मनमोहन शेट्टी, बोनी कपूर, कुलमीत मक्कर, सुभाष घई और सुस्मिता मुखर्जी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details