छतरपुर। छतरपुर से सटे उप्र के महोबा जिले में छेड़छाड़ से परेशान एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
छेड़छाड़ से परेशान थी महिला: जानकारी के मुताबिक 28 साल की महिला महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के चौका गांव की रहने वाली है. वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. उसी गांव में रहने वाला छत्रपाल नाम का एक युवक उसे पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था. जिसको लेकर पीड़िता ने बीते 8 तारीख को चौकी में एक आवेदन भी दिया था. महिला का कहना है कि उसके आवेदन के बाद आरोपी को थाने भी बुलाया गया था लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद आरोपी ने एक बार फिर अपने दोस्तों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिससे परेशान होकर उसने जहर खा लिया. (Chhatarpur woman upset by molestation) (Chatarpur upset woman ate poison)
Gwalior Crime News: मजिस्ट्रेट की मौत के बाद पत्नी से छेड़छाड़, ससुराल पक्ष पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
एमपी से लगा हुआ है गांव: उत्तरप्रदेश केमहोबा जिले का चौका गांव मध्यप्रदेश के हरपालपुर से लगा हुआ है. रास्ते से गुजर रहे प्रधान रामदीन अहिरवार ने पीड़ित महिला को जमीन पर पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसे हरपालपुर के अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने पीड़िता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. (woman molestation in yogi raj)
सुरक्षा में UP पुलिस का कॉन्स्टेबल: फिलहाल पीड़िता का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है और उत्तर प्रदेश पुलिस का एक कॉन्स्टेबल वहां मौजूद है. मामले को लेकर कांस्टेबल शत्रुघन सिन्हा ने बताया कि पीड़िता ने कुछ दिनों पहले गांव में ही रहने वाले एक युवक से परेशान होकर थाने में आवेदन दिया था और अब उसने जहर खा लिया है. सरोज को रामदीन प्रधान और वह खुद छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Chhatarpur Crime News, Upset Woman ate Poison due to Molestation, Women Crime Increase in UP