मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में बिना अनुमति धरना देने पर दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेताओं पर FIR, कांग्रेस समर्थक की मौत का मामला - राजनगर न्यूज

Case Registered Against Digvijay Singh: राजनगर कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद सलमान खान की कार से कुचलकर मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन करने पर दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज हो गया है. आरोप है कि राज्य में आचार संहिता लागू होने पर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किया गया है.

Protesting Congress leaders and Digvijay Singh
धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 3:53 PM IST

छतरपुर (IANS)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद सलमान खान की कार से कुचलकर मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और जिले के कांग्रेस उम्मीदवारों ने सलमान के शव के साथ थाने के सामने धरना दिया था. अब पुलिस ने बिना अनुमति के धरना देने पर पूर्व मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नाती राजा और जिले के अन्य कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

कांग्रेस समर्थक की कार से कुचलकर मौत का मामला:राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान था और इससे पहले राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थक सलमान खान की कार से कुचलकर मौत हो गई. धरना दिए जाने के बाद पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित अन्य के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया. इस घटनाक्रम के बाद दिग्विजय सिंह राजनगर पहुंचे और उन्होंने थाने के सामने न केवल धरना दिया, बल्कि ठंड की पूरी रात थाने के सामने बैठे रहे और नींद लगने पर वहां पड़ी एक खटिया पर सो गये थे.

ये भी पढ़ें:

70 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज :मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू है और कांग्रेस नेताओं ने धरने की अनुमति नहीं ली थी, इसलिए भाजपा के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व राजनगर से प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा सहित जिले के अन्य विधानसभा उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आवेदन दिया, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस के नेताओं ने विधि विरुद्ध जमावड़ा लगाया व आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए मामला दर्ज किया जाए. इस आवेदन पर पुलिस ने दिग्विजय सिंह व नातीराजा सहित 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details