छतरपुर (IANS)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन कांग्रेस कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद सलमान खान की कार से कुचलकर मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और जिले के कांग्रेस उम्मीदवारों ने सलमान के शव के साथ थाने के सामने धरना दिया था. अब पुलिस ने बिना अनुमति के धरना देने पर पूर्व मुख्यमंत्री सहित क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नाती राजा और जिले के अन्य कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
कांग्रेस समर्थक की कार से कुचलकर मौत का मामला:राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान था और इससे पहले राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थक सलमान खान की कार से कुचलकर मौत हो गई. धरना दिए जाने के बाद पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया सहित अन्य के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया. इस घटनाक्रम के बाद दिग्विजय सिंह राजनगर पहुंचे और उन्होंने थाने के सामने न केवल धरना दिया, बल्कि ठंड की पूरी रात थाने के सामने बैठे रहे और नींद लगने पर वहां पड़ी एक खटिया पर सो गये थे.