छतरपुर। मध्यप्रदेश में पुलिस अपराधियों पर किस तरह मेहरबान है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपराधियों की जगह फरियादियों पर ही एफआईआर कर रही है. महाराजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने फरियादी वीरेंद्र चौरसिया पर ही मामला दर्ज कर दिया.
महाराजपुर थाना में 18 जुलाई को कुसमा निवासी वीरेंद्र चौरसिया ने कुछ दबंगों पर जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने से दबंगों के हौसले बढ़ गए. जिसके बाद 21 जुलाई को दबंगों ने फिर वीरेंद्र चौरसिया के घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
अपराधियों की जगह फरियादियों पर मामले दर्ज कर रही पुलिस
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीरेंद्र चौरसिया ने गांव के ही कुछ दबंगों पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था. जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं दबंग वीरेंद्र चौरसिया पर राजनीमा का दवाब बना रहे हैं. लिहाजा पीड़ित द्वारा शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर दबंगों के हौसले बुलंद हो गए. उन्होंने दोबारा वीरेंद्र चौरसिया के घर पर हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया था. वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस कार्रवाई करने जगह उन्हें समझाइश दे रही है.
वहीं इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने दबंग परिवार पर धारा 155 की साधारण एफआईआर काटकर मामले को दबाने की कोशिश की. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.