छतरपुर। बड़ामलहरा में मंडी अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां घुवारा उपमंडी में करोड़ों की लागत से बना शेड गोशाला में तब्दील हो गया है. लिहाजा, अब इस आलीशान शेड में आवारा पशुओं ने डेरा डाल रखा है, लेकिन इसकी जवाबेदी लेने को कोई भी तैयार नहीं है.
उपमंडी में आवारा पशुओं ने जमाया डेरा, जिम्मेदारों को खबर तक नहीं - etv bharat mp news
छतरपुर के बड़ामलहरा में मंडी अधिकारियों की लापरवाही की वजह से करोड़ों की लागत से बना उपमंडी भवन में मवेशियों ने डेरा जमा रखा है.
उपमंडी में मवेशियों ने डारा डेला
खास बात ये है कि यहां जो कर्मचारी पदस्थ हैं, वो अपनी उपस्थिति दर्ज कर निकल जाते हैं, जब इस मामले में मंडी बोर्ड के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात टालते हुए पल्ला झाड़ लिया. वहीं जब इस मामले में तहसीलदार त्रिलोक सिंह पूसाम से बात की गई तो उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जल्द सूचित कर साफ-सफाई कराने की बात कही है.