बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा
खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने संसदीय क्षेत्र में आने वाले छतरपुर जिले के प्रशासन द्वारा कोरोनो की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.
छतरपुर। खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संसदीय क्षेत्र में आने वाले छतरपुर जिले के प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. जिले में आने वाला खजुराहो एक विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है. जहां पूरे विश्व से पर्यटक आते हैं, अभी तक इस क्षेत्र को कोरोना महामारी से बचाकर रखने में प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जिला प्रशासन यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि जिले में कोई भी गरीब भूखा ना सोये. उनके इन प्रयासों के लिये उनका आभार भी व्यक्त किया.