मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के मामलें बीजेपी विधायक की सफाई, कहा- बदनाम करने की रची जा रही साजिश

छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के कुछ रिश्तेदारों पर एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता का आरोप है कि, विधायक का रिश्तेदार होने के चलते आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही. जिस पर विधायक ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, उन्हें इस मामलें में बेवजह फंसाया जा रहा है. आरोपी उनके रिश्तेदार नहीं है.

chhatarpur news
राजेश प्रजापति , बीजेपी विधायक

By

Published : May 7, 2020, 5:56 PM IST

छतरपुर।बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति के कुछ संबंधियों पर एक लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामले में विधायक पर अपने रिश्तेदारों को संरक्षण देने क आरोप भी लगाया गया था. जिस पर विधायक प्रजापति ने एक वीडियो जारी कर मामले में सफाई देते हुए कहा कि, मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है और आरोपी भी उनके रिश्तेदार नहीं है.

राजेश प्रजापति , बीजेपी विधायक

राजेश प्रजापति ने कहा कि, पूरे मामले में उन्हें फंसाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जबकि दुष्कर्म करने वाले युवक उनके रिश्तेदार भी नहीं है. बीजेपी विधायक ने कहा कि, वो पुलिस से मांग करते हैं कि, इस पूरे मामले में निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

पीड़िता ने एसपी ऑफिस में दर्ज कराई शिकायत

मामले का खुलासा तब हुआ जब, पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. लड़की ने आरोप लगाए है, उसके साथ विधायक राजेश प्रजापति के कुछ रिश्तेदारों ने एक महीनें तक अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि, एक महीने पहले किशोरी प्रजापति और राजा प्रजापति अपनी पत्नी के साथ उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गए थे. जहां बंदूक की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि, यह सभी आरोपी विधायक राजेश प्रजापति के रिश्तेदार है, जिनसे उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. लड़की का कहना है कि रामदीन और रज्जू प्रजापति बीजेपी विधायक के रिश्तेदार हैं. इसलिए पुलिस उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी कर रही है.

मामले में अब बीजेपी विधायक ने भी वीडियो जारी कर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि, इस पूरे मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है. जबकि जिन लोगों के नाम मामले में सामने आए हैं वह उनकी रिश्तेदार भी नहीं हैं. विधायक कहना है कि, उनके विरोधी इस पूरे मामले में उन्हें फंसाकर बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details