मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान पुलिस क्वाटर में मनाया गया जन्मदिन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

छतरपुर के नौगांव थाना परिसर में बने पुलिस क्वाटर में जन्मदिन मनाया जाएगा, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.

Birthday party in police quarter against lockdown rules
लॉकडाउन के दौरान पुलिस भवन में मनाया गया जन्मदिन

By

Published : Apr 18, 2020, 10:20 AM IST

छतरपुर। देश भर में जहां सभी को घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को दरकिनार कर जश्न मनाने लग जाएं, तो जनता को इसका पालन कराना और भी मुश्किल हो जाता है. छतरपुर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर नौगांव थाना परिसर में बने पुलिस क्वाटर में उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ई गई.

जानकारी के अनुसार नौगांव थाना परिसर में बने पुलिस कर्मचारी भवन में नौगांव थाना प्रभारी वैजनाथ शर्मा के नाती का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया. साथ ही जन्मदिन की पार्टी में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क ना पहनकर कर गैरजिम्मेदार रवैया अपनाया गया है. पुलिस द्वारा लोगों को वैसे तो समझाइश दी जा रही है कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, लेकिन इस जन्मदिन पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं था.



ABOUT THE AUTHOR

...view details