मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी पैसों की बर्बादी, खंडहर में तब्दील हुआ डॉक्टरों के लिए बनवाया गया सरकारी क्वॉर्टर

30 लाख की लागत से बने क्वॉर्टर्स अब खंडहर में तब्दील हो गए हैं. इन्हें डॉक्टरों और उनके सहायकों के लिए बनवाया गया था, लेकिन वे यहां रहने के लिए नहीं आए.

खंडहर में तब्दील हुआ सरकारी भवन

By

Published : Jul 22, 2019, 4:31 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 7:49 AM IST

छतरपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले के राजनगर क्षेत्र के अंतर्गत कर्री में 30 लाख की लागत से स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स और स्टाफ के लिए क्वॉर्टर बनाया गया था, जो खंडहर में तब्दील हो गया है. स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर सरकारी आदेशों के बावजूद यहां रहने नहीं पहुंचे और न ही उन मकानों के ताले खोले. इसकी वजह से बिना देखरेख इन क्वॉर्टर्स की स्थिति बदहाल हो गई है.

खंडहर में तब्दील हुआ सरकारी क्वॉर्टर


क्वार्टर का निर्माण डॉक्टरों और सहायकों के रहने लिए कराया गया था, ताकि वे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें. वहीं मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि मामला गंभीर है और ही जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 22, 2019, 7:49 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details