छतरपुर| लोकसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं बमीठा पुलिस ने ओ पी से बनने वाली शराब का एक बड़ा जखीरा समेत एक युवक को पकड़ा है. पकड़े गए सामान में नकली शराब बनाने के कई केमिकल मौजूद थे. यह शराब अगर ग्रामीणों तक पहुंच जाती तो निश्चित तौर पर कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
छतरपुर: बमीठा पुलिस ने पकड़ा नकली शराब का जखीरा, 1 आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर की बमीठा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओ पी से बनने वाली शराब का एक बड़ा जखीरा समते एक युवक को पकड़ा है
नकली शराब का जखीरा
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की बमीठा थाना क्षेत्र में अमित सेन के घर में पिछले कई दिनों से ओ पी से जहरीली शराब बनाकर क्षेत्र में सफ्लाई की जा रही है. जब बमीठा पुलिस ने अमित सेन के घर छापामारी की तो 205 लीटर ओ पी से भरी पांच केन, खाली नई प्लास्टिक की शीशी और नए ढक्कन बोरी में भरे हुए मिले थे. पुलिस ने पांच लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से 4 आरोपी फरार हैं.