छतरपुर। महाराजपुर थाना अंतर्गत एक छेड़खानी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने पिछले एक महीने से छात्रा को परेशान कर रहे आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, जबकि तीन फरार बताए जा रहे हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़ा मनचला, एक महीने से नाबालिग को कर रहा था परेशान - Chhatarpur
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.
दरअसल, महाराजपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाली एक वाली एक छात्रा के साथ कुछ युवक पिछले एक महीने से लगातार छेड़खानी कर रहे थे. हद तो तब हो गई जब युवकों ने छात्रा के घर में घुस कर उससे छेड़खानी करने की कोशिश की. पीड़िता के शोर मचाने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई
छात्रा की आपबीती सुनने के बाद परिजन उसे महाराजपुर थाना लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी याकूब खान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन फरार हैं.