छतरपुर। मुस्लिम समाज का पवित्र माह रमजान चल रहा है, जिसमे पूरे देश और दुनिया के सभी मुसलमान रोजा रखते हैं, रमजान महीने का आखिरी जुमा (शुक्रवार) को अलबिदा कहा जाता है. और आज अलविदा जुमे का दिन था, जो मुस्लिम समाज के लिये बहुत ही मुबारक दिन माना जाता है.
मस्जिद में 5 लोगों ने पढ़ी अलविदा की नमाज, सोशल डिस्टेंसिंग का दिया संदेश - bijawar
आज बिजावर की पठान मुहल्ला जामा मस्जिद में पांच लोग ने अलविदा की नमाज पढ़कर सोशल डिस्टेसिंग का संदेश दिया, साथ ही जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाया.
मस्जिद में 5 लोगों ने पढ़ी अलविदा नमाज, सोशल डिस्टेंसिंग का दिया संदेश
लेकिन कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने एहतिहात बरतते हुए पूरे देश मे लॉकडाउन का एलान किया है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आज बिजावर की पठान मुहल्ला जामा मस्जिद में पांच लोगों ने अलविदा की नमाज पढ़कर सोशल डिस्टेसिंग का संदेश दिया, साथ ही जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाया. जहां हजारों नमाजी नमाज अदा कर सुख शांति की दुआ मांगते थे. वहीं आज बिजावर में पांच लोग ही नमाज अदा करके लोगों को जागरूकता का संदेश दिया.