भोपाल। देशभर में जहां मौसम में आए दिन बदलाव आ रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. बीते तीन दिनों से मौसम ने अचानक करवट ली है. मंगलवार से बढ़े तापमान में गुरूवार को भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जहां बुधवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, वहीं गुरुवार को कई क्षेत्रों के तापमान में 2-3℃ की बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरा प्रदेश खासकर पश्चिमी मध्यप्रदेश लू की चपेट में है.
मौसम विभाग का कहना है कि मौसम शुष्क बना रहेगा. खरगोन, खजुराहों में तापमान 45℃ के ऊपर चला गया है. आने वाले दिनों में भी मौसम की यही स्थिति रहेंगी. फिलहाल राहत की कोई सम्भावना नहीं है. राजधानी भोपाल में गुरूवार को दिन का अधिकतम तापमान 43℃ तो न्यूनतम तापमान 25℃ दर्ज किया गया है. हवा की औसत गति 18किमी/घण्टा है और यह हवाएं गर्म तासीर की है. वहीं लू से बचने के लिए मौसम विभाग ने ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और दिन के 1 बजे से लेकर 4 बजे की धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.