मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ई-टेंडरिंग घोटाला: EOW ने ऑस्मो IT सॉल्यूशन कंपनी के अधिकारियों को कोर्ट में किया पेश, 3 दिन की मिली रिमांड

By

Published : Apr 12, 2019, 7:59 PM IST

ई टेंडरिंग घोटाले में गिरफ्तार किए गए ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन कंपनी के तीन डायरेक्टर्स को EOW की टीम ने भोपाल जिला अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर रखने का समय दिया है.

EOW एसपी अरुण मिश्रा

भोपाल।ई-टेंडरिंग घोटाले में गिरफ्तार किए गए ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन कंपनी के तीन डायरेक्टरों को EOW की टीम ने भोपाल जिला अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर रखने का समय दिया है. जहां ईओडब्ल्यू की टीम आरोपियों से 15 अप्रैल तक पूछताछ करेंगी.

EOW एसपी अरुण मिश्रा ने बताया एफआईआर में जिन कंपनियों का जिक्र किया गया है. उनकी बारिकी से जांच की जाएगी. जबकि ऑस्मो सॉल्यूशन कंपनी के गिरफ्तार किए गए तीनों डायरेंक्टरों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी, उन्होंने किस तरह से टेंडरों में गड़बड़ी की है. उन्होंने बताया कि अभी ऑस्मो सॉल्यूशन कंपनी से कई जरुरी दस्तावेज और कंम्प्यूटर हार्ड डिस्क को भी जप्त किया जाना बाकी है.

EOW एसपी अरुण मिश्रा

जिनकों जब्त करने के इस मामले में की पड़ताल में आसानी होगी. एसपी ने बताया कि फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ करके उन्हें 15 अप्रैल को दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दे कि ई टेंडरिंग घोटाले में कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं. जिसके चलते इस पूरे मामले की जांच तेजी से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details