भोपाल। चित्रकूट से 12 फरवरी को अगवा हुए दोनों बच्चों के शव मिलने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. गोपाल भार्गव ने ट्वीट में लिखा है कि चित्रकूट से अपहृत हुए दोनों बच्चों के आज शव प्राप्त होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई, मृत हुए दोनों बच्चों की आत्मा को ईश्वर शांति दे और उनके परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
गोपाल भार्गव ने कहा कि अब प्रदेश में दो ही उद्योग चलेगें एक अपहरण का और दूसरा ट्रांसफरों का. चाहें तो इन दोनों उद्योगों की Investor smmit भी बुला सकते हैं. क्योंकि अशांति के इस माहौल में अब कोई उद्योगपति तो आने से रहा.
- https://twitter.com/bhargav_gopal/status/1099527603084382208