नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. हालांकि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत प्रियंका गांधी ने उन से पद पर बने रहने की बात कही है.
CWC की बैठक, राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए की इस्तीफे की पेशकश - लोकसभा चुनाव 2019
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए cwc की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कही है. जिस पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत प्रियंका गांधी ने उन से पद पर बने रहने की बात कही है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानि CWC की बैठक में कांग्रेस यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी सहित सभी बड़े नेता पहुंचे, जहां सभी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन किया. इसी दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सामने की है. जिसके लिए उन्हें कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने रोका है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में एक बार कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. देश के 17 राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. यह हार कांग्रेस के लिए बड़ी हार मानी जा रही है.