मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुठियाला को फरार घोषित करने के लिए कोर्ट जाएगी EOW, कुर्की पर कर रही विचार

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले में फसे पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला को फरार घोषित करने के लिए ईओडब्ल्यू की टीम भोपाल जिला अदालत में आवेदन लगाएगी, जबकि उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया जाएगा.

EOW की टीम

By

Published : Jul 1, 2019, 10:36 PM IST

भोपाल।माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला को फरार घोषित करने के लिए ईओडब्ल्यू की टीम भोपाल जिला अदालत में आवेदन लगाएगी. इस आवेदन के बाद कोर्ट एमसीयू के पूर्व कुलपति को फरार घोषित कर सकती है. बताया जा रहा है कि कुठियाला को एक माह का समय दिया जाएगा, अगर कुठियाला इस बीच कोर्ट में सरेंडर करते हैं तो ईओडब्ल्यू उनकी गिरफ्तारी कर पूछताछ करेगी और अगर कुठियाला एक माह के भीतर भी सरेंडर नहीं करते हैं तो ईओडब्ल्यू की टीम उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.

कुठियाला को फरार घोषित करने के लिए कोर्ट जाएगी EOW

ईओडब्ल्यू बीके कुठियाला पर इनाम भी घोषित कर सकती है. माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी की तीन सदस्यीय जांच टीम ने ईओडब्ल्यू को फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता मामले को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट के आधार पर ईओडब्ल्यू ने पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही ईओडब्ल्यू ने कुठियाला को पेश होने के लिए तीन से चार बार नोटिस भी भेजा था, लेकिन कुठियाला पेश नहीं हुए.

इस दौरान कुठियाला ने भोपाल जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका भी खारिज कर दी है, अब कुठियाला की गिरफ्तारी लगभग तय मानी जा रही है. कुठियाला पिछले कई दिनों से लगातार ईओडब्ल्यू की टीम को चकमा दे रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details