मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गौसेवा-बैंड ट्रेनिंग पर सवाल उठाने वालों को कांग्रेस की नसीहत, 'पहले अपने गिरेबां में झांक लें'

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने पंद्रह साल तक युवाओं के साथ धोखा किया है, जबकि हम रोजगार दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आलोचना करने वाले सिर्फ अंत्योदय की बात करते हैं और हम अंत्योदय के लिए काम करते हैं. शिवराज सरकार ने 5 लाख युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया, उन्हें प्रशिक्षित किया और फिर सड़क पर घूमने के लिए छोड़ दिया.

फोटो, कमलनाथ और राकेश सिंह

By

Published : Mar 11, 2019, 2:44 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत कमलनाथ सरकार ने गौसेवा की ट्रेनिंग और छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है. इस पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसे अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है.

वीडियो

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने पंद्रह साल तक युवाओं के साथ धोखा किया है, जबकि हम रोजगार दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आलोचना करने वाले सिर्फ अंत्योदय की बात करते हैं और हम अंत्योदय के लिए काम करते हैं. शिवराज सरकार ने 5 लाख युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया, उन्हें प्रशिक्षित किया और फिर सड़क पर घूमने के लिए छोड़ दिया.

फोटो, कमलनाथ और राकेश सिंह

उन्होंने दावा किया कि वह उन योजनाओं को ला रहे हैं, जिनका इंतजार वे युवा कर रहे हैं, जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि भाजपा का जो दृष्टिकोण और सोच है, उन्हें इस बात की समझ ही नहीं है कि पूरे देश में अंत्योदय की बात कौन कर रहा है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज हम उस आखिरी आदमी के लिए रोजगार की व्यवस्था कर रहे हैं.

भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस सरकार एक हजार गौशाला खोलने वाली है. एक हजार गौशालाओं में गायों की सेवा करने वाले लोग चाहिए, वह कहां से लाओगे. इन लोगों को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ट्रेनिंग के साथ-साथ 4 हजार रुपए भी देगी, जिस पर बीजेपी को आपत्ति क्यों है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सवाल पूछने वालों को शर्म आनी चाहिए. बीजेपी को अपने गिरेबां में झांकने की सलाह देते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details