भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक ट्वीट कर सुर्खियों में आई महाराष्ट्र की आईएएस निधि चौधरी को बर्खास्त किए जाने की मांग के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित किया है. कांग्रेस का कहना है कि आईएएस ने जो टिप्पणी महात्मा गांधी पर की है वह अशोभनीय और अपमानजनक है. भले ही उन्होंने ट्वीट हटा दिया हो लेकिन कांग्रेस सरकार से मांग करती है उन्हें तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र की आईएएस निधि चौधरी को पद से हटाने की मांग, महात्मा गांधी पर किया था आपत्तिजनक ट्वीट - मध्य प्रदेश कांग्रेस
महाराष्ट्र की आईएएस निधि चौधरी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर कांग्रेस ने उन्हें पद से हटाने की मांग की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले में एक प्रस्वाव पारित किया जिसे वह राष्ट्रपति को भेजने जा रही है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग विभाग के प्रमुख भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि आईएएस निधि चौधरी ने गांधीजी के बारे में जो टिप्पणी की है, वो अशोभनीय है और देश के लिए अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी को व्यंग्य कहकर न्यायसंगत ठहराना पूरी तरह से गलत है. ऐसे लोग देश के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाकर किसी दल विशेष की चापलूसी के लिए किसी भी स्तर पर जाने के लिए तैयार हैं. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मांग करता हूं कि ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए.
मध्य प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग की आवश्यक बैठक में निधी चौधरी को पद से हटाने के लिए एक यह प्रस्ताव पारित कर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद को भेजा रहे हैं. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भले ही इस मामले में ट्वीट कर खेद व्यक्त कर दिया हो, लेकिन इससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि वो महात्मा गांधी का सम्मान नहीं करती. इस तरह के काम को न्यायसंगत ठहराना उचित नहीं हैं. इसलिए सरकार को आईएएस निधि चौधरी को तुरंत पद से हटाना चाहिए.