मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने PEEA के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, दिए जरूरी निर्देश - PEEA के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक

देर शाम मंत्रालय में मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों को बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.

बैठक की फोटो

By

Published : Jun 26, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 2:07 PM IST

भोपाल। अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. विपक्ष के आरोपों के बाद सीएम कमलनाथ विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें फटकार भी लगा चुके हैं. इसके बावजूद बिजली कटौती जारी है. देर शाम मंत्रालय में मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री ने PEEA के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात

मुलाकात के दौरान भी मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में हो रही बिजली कटौती के मुद्दे को उठाया. उन्होंने साफ तौर पर अधिकारियों को कहा है कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में विद्युत विभाग की छवि खराब हुई है, उसे सुधारा जाए. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि जिस तरह की शिकायतें आ रही हैं, उससे वे पूरी तरह से अवगत हैं, इसलिए उन्हें अंधेरे में रखने की जरूरत नहीं है.

बैठक की फोटो

मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान से ही विद्युतकर्मियों की दिक्कतों का हल संभव है. विद्युतकर्मी बिजली उपभोक्ताओं को निरंतर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करवाएं. सरकार आपके हितों का पूरा संरक्षण करेगी.

'वित्तीय भार में भी कमी आएगी'
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमें मांग और आपूर्ति के बीच में सामंजस्य लाना होगा. ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में हो रहे घाटे को कम करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाने होंगे. विद्युत चोरी पर सख्ती के साथ अंकुश लगाना होगा. उच्च गुणवत्ता के उपकरण ही खरीदे जाएं, इसके लिए निगरानी आधारित व्यवस्था बनानी होगी. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्रोत पर भी विचार करने को कहा. इससे सस्ती बिजली का उत्पादन होगा और सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार में भी कमी आएगी.

Last Updated : Jun 26, 2019, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details