मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुड़वा बच्चों की हत्या के मामले की बारीकी से जांच के बाद की होगी कार्रवाई- गृहमंत्री

गृह मंत्री ने कहा कि जहां से बच्चों के शव बरामद हुए हैं वहां पर बारीकी से जांच की जा रही है और आगे जो भी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी. गृहमंत्री ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस ने पूरी कोशिश की है और फिरौती आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

फोटो

By

Published : Feb 24, 2019, 10:40 PM IST

भोपाल। सतना के चित्रकूट से जुड़वा बच्चों की अपहरण के बाद हत्या के मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन बच्चों को नहीं बचा पाने का गहरा दुख है. इस पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले लोग भी इसमें शामिल हैं.

वीडियो

गृह मंत्री ने कहा कि जहां से बच्चों के शव बरामद हुए हैं वहां पर बारीकी से जांच की जा रही है और आगे जो भी कार्रवाई बनती है वह की जाएगी. गृहमंत्री ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस ने पूरी कोशिश की है और फिरौती आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के प्रदेश को शांति के टापू से अपराध का महादीप बनाने और सरकार के फेल होने के बयान पर गृहमंत्री का कहना है कि 4 दिन पहले अपराध से संबंधित जितने भी डिटेल थे, जो सवाल थे उसमें दर्शाए गए टाइमिंग में दोनों सरकार के तुलना में कांग्रेस की सरकार पूर्व की सरकार से बेहतर है, लेकिन कानून व्यवस्था में और कसावट की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details