भोपाल। प्रदेश की प्रतिभावान मूक-बधिर बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने अपने मूक बधिर माता-पिता के साथ खेल मंत्री के शासकीय आवास पर पहुंची. यहां उसने आवेदन पत्र के माध्यम से खेल मंत्री जीतू पटवारी को अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया. वहीं खेल मंत्री ने गौरांशी को सरकार की तरफ से हर संभव मदद किए जाने के आश्वासन दिया है.
भोपाल: मूक-बधिर बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी ने की खेल मंत्री से मुलाकात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन - भोपाल
भोपाल में मूक-बधिर बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी ने की खेल मंत्री से मुलाकात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन
गौरांशी शर्मा मूक-बधिर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो विगत दो साल से टीटी नगर स्टेडियम में डे बोर्डिंग योजना के तहत बैडमिंटन प्रशिक्षक रश्मि मालवीय के मार्गदर्शन में बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण ले रही हैं. खेल मंत्री ने राजधानी की इस प्रतिभावान बेटी को उसकी अब तक की उपलब्धियों के लिए बधाई दी और साथ ही उसे आश्वासन दिया है कि उसे सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी.
गौरतलब है कि भोपाल की होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले दिनों खेली गई छठवीं नेशनल डीफ जूनियर एवं सब जूनियर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गौरांशी ने अंडर-16 बालिका वर्ग के डबल्स में रजत और सिंगल्स में कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाया है.