बुरहानपुर। जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत बोहरड़ा रोड पर ग्रामीणों ने नगर निगम के दर्जनों कचरा वाहनों को रोक कर सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल मोहनासंगम प्राचीन शिव मंदिर के रास्ते में कचरा डालने के चलते ग्रामीणों ने नगर निगम आयुक्त और कलेक्टर को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया था, समस्या का निराकरण नहीं होने पर कचरा वाहनों का कचरा निगमायुक्त और कलेक्टर निवास पर कचरा डंप करने की चेतावनी दी थी, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी किरण जोगदंड ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी, और समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
नगर निगम के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, रास्ते में रोके कचरा वाहन
बुरहानपुर बोहरड़ा रोड पर ग्रामीणों ने नगर निगम के दर्जनों कचरा वाहनों को रोक कर सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया है.
ग्रामीण गजेंद्र पाटिल ने कहा कि मंदिर समिति ने तीन महीने पहले भी कचरा हटाने के लिए निगम आयुक्त को लिखित में आवेदन दिया था, लेकिन अब तक इस और निगमायुक्त ने ध्यान नहीं दिया है. नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रहा है, जिसके चलते यहां रोजाना सुबह-शाम भक्तों का आना-जाना लगा रहेगा, उन्हें कचड़े से होकर दर्शन के लिए जाना पड़ेगा.
मौके पर पहुंचे नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी किरण जोगदंड ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा रास्ते में कचरा डालने का विरोध किया गया है, जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा, इसके अलावा एक किसान की निजी भूमि पर भी वर्षों से कचरा डाला जा रहा है, उसका आवेदन भी प्राप्त हुआ है वहां से भी जल्द कचरा हटाया जाएगा.