बुरहानपुर। लॉकडाउन के बावजूद देश और प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है, जबकि कुछ मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. बुरहानपुर जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या एक है, जिसे आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है. कोई भी नया मरीज जिले में उसके बाद से नहीं मिला है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर ब्रेक लगा रखा है बुरहानपुर प्रशासन - आइसोलेट
बुरहानपुर में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज है, जिसका इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार है.
बुरहानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या
जिला प्रशासन महामारी से लड़ाई में अलर्ट है. प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1650 के पार पहुंच गई है, जबककि कोरोना से मौत का आंकड़ा 81 के पार हो चुका है. जिले की स्थिति अभी खतरे से बाहर है. कोरोना महामारी की इस लड़ाई में डॉक्टर, पुलिस दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे हैं.