मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डूब प्रभावितों ने मुआवजे के लिए थाने का किया घेराव, मांग पर अड़े रहे आदिवासी - SDM Nepanagar

बुरहानपुर के नेपानगर में दलित आदिवासी संगठन ने मुआवजे के मांग को लेकर थाने का घेराव किया. इस दौरान एसडीएम की समझाइश के बाद भी प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे.

The drowned victims surrounded the police station for compensation
डूब प्रभावितों ने मुआवजे के लिए थाने का किया घेराव

By

Published : Dec 20, 2019, 12:02 AM IST

बुरहानपुर। डूब प्रभावित आदिवासियों ने मुआवजे को लेकर नेपानगर थाने का धेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दलित आदिवासी संगठन ने नेपानगर थाने का घेराव कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची एसडीएम विषा माधवानी ने आदिवासी लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शन कर रहे आदिवासी नहीं माने और अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.

डूब प्रभावितों ने मुआवजे के लिए थाने का किया घेराव

नेपानगर थाने का घेराव कर धरने पर बैठे आदिवासियों ने पारंपारिक भाषा में गीत गाकर प्रदर्शन किया. खरगोन और बडवानी जिले के खारक बांध के डूब प्रभावित में 300 से अधिक आदिवासी मजदूर किसान परिवार दो दिन से अपने पुनर्वास और मुआवजे के अधिकार के खरगौन जिले में धरने पर बैठे है.

आदिवासी परिवारों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि बांध में डूब प्रभावित आदिवासी किसानों को मुआवजा दिया जाए, लेकिन प्रशासन मुआवजा नहीं दे रही है. इसलिए खरगोन-बडवानी सहित बुरहानपुर जिले के आदिवासी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details