मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टेम्पो और टाटा मैजिक चालकों ने किया हंगामा, कहा- दोगला व्यवहार क्यों ? सभी का होना चाहिए RT-PCR Test

बुरहानपुर में रोजाना तेजी से बढ़ रहे नए मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है. इस पर टाटा मैजिक और मिनी टेम्पो चालकों ने आपत्ति जताते हुए सड़क पर जाम लगाकर जोरदार हंगामा किया.

ruckus in burhanpur
बुरहानपुर में हंगामा

By

Published : Jan 16, 2022, 10:10 AM IST

बुरहानपुर। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने जिला प्रशासन (corona cases in burhanpur) की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना की चपेट में बीते दिनों कलेक्टर प्रवीण सिंह और जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया भी आ चुके हैं. रोजाना तेजी से बढ़ रहे नए मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है. रोको टोको अभियान के तहत बैगर मास्क के घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही हैं. ऐसे में टाटा मैजिक और मिनी टेम्पो चालकों ने आपत्ति जताते हुए सड़क पर जाम लगाकर जोरदार हंगामा किया.

बुरहानपुर में बढ़ रहे कोरोना केस

कर्मचारी कर रहे लापरवाही
जिले से लगी महाराष्ट्र की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. यहां से जिले में प्रवेश करने वाले हर एक व्यक्ति को आरटीपीसीआर नेगेटिव (rtpcr negative report burhanpur) रिपोर्ट और दोनों डोज लगाने का प्रमाण पत्र दिखाने पर ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है. यहां तैनात कर्मचारियों की लापरवाही बरतने के मामले भी सामने आ रहे हैं.

आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं की जा रही चेक
बसों में सवार यात्रियों का आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट चेक नहीं किया जा रहा है. इस पर टाटा मैजिक और मिनी टेम्पो चालकों ने आपत्ति जताते हुए सड़क पर जाम लगाकर जोरदार हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर नाराज टाटा मैजिक और मिनी टेम्पो चालकों को समझाइश दी.

MP Leaders in UP Election: यूपी चुनाव में एमपी के कई नेताओं को मिली जिम्मेवारी, नरेंद्र सिंह तोमर कर रहे जीत का दावा

अफसरों की समझाइश के बाद नाराज टाटा मैजिक और मिनी टेम्पो चालकों का गुस्सा शांत हुआ. इतना ही नहीं आम जनता में भी जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों ने यहां से गुजरने वाली बसों में सवार यात्रियों का आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट और दोनों डोज लगाने का प्रमाणपत्र नहीं देखा गया, जबकि आम यात्रियों का आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट चेक किया जा रहा है. इसके चलते लोगों में नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details